Thursday, September 1, 2011
नरेन्द्र मोदी पर चीन और जापान भी फ़िदा |
* चीन ने नरेन्द्र मोदी को भारत के अगले प्रधानमंत्री कहा |
* चीन फ़िदा है नरेन्द्र मोदी पर |
* चीनी राजदूत ने गुजरात के मुख्यमंत्री को चीन की मुलाकात का प्रस्ताव भेजा |
* जापान भी प्रभावित |
" आधारभूत सूत्रों ने बताया की चीन , नरेन्द्र मोदी की राजकीय कार्य प्रणाली से भी ज्यादा प्रभावित उनके कार्यकाल में हुवे गुजरात के आर्थिक विकाश और गुजरात की तरक्की से हुवा है ,चीन की सत्ताधारी पार्टी के सभी सदस्य और उनके विवेचक भी आज नरेन्द्र मोदी पर फ़िदा है जब की यहाँ कांग्रेस और अन्य पार्टियां नरेन्द्र मोदी के साशन की घोर टिकाये कर रही है ,मगर आज भारत देश का पडोसी दश और दुनिया के शक्तिशाली देश में जिसकी गिनती होती है वो "चीन " भी चाहता है की नरेन्द्र मोदी के साथ उनके सम्बन्ध अच्छे हो क्यों की आज चीन भी नरेन्द्र मोदी को इस देश का अगला प्रधानमंत्री मान रहा है | "
" चीन का मानना है की जिस तरह से नरेन्द्र मोदी ने गुजरात को आर्थिक ताकत बनाया है और गुजरात को आगे लेकर आये है उसी तरह ये प्रधानमंत्री बनने के बाद पुरे भारत देश को आर्थिक ताकत बना सकते है क्यों की बहुत सारे भारत के उद्योगपती भी यही मान रहे है की नरेन्द्र मोदी विकाश कर सकते है और काफी प्रशंसा भी करते है उद्योगपती , इसीलिए चीन उत्सुक है की वो मेन्युफेक्चरिंग और रोजगार विकाश के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार के साथ काम करे, बात सिर्फ चीन की नहीं हो रही है मगर जापान भी नरेन्द्र मोदी से काफी प्रभावित हुवा है | "
" यहाँ जिस प्रकार नरेन्द्र मोदी विश्व की मशहूर कम्पनियों को गुजरात में एक एक कर के इन्वेस्ट करने के लिए ला रहे है वही चीन की नजर में काबिले तारीफ है और सायद यही वजह भी हो सकती है की चीन ने नरेन्द्र मोदी को अपने राजदूत के जरिये चीन की मुलाकात का आमंत्रण भेजा है | "
Labels:
गुजरात,
चीन,
जापान,
नरेन्द्र मोदी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
yahi to is desh ka durbhagy hai.... kisi vykti ke kiye karyon ko rajneetik chalen nigal jati hain.... achchi post...
ReplyDelete