:

Friday, September 30, 2011

" ध एंकर "..सरकार सो रही है |


" एंकर "


" सड रहा है इतिहास आज एक कोलोनी के गेट पर सरेआम जिसका इस्तेमाल बच्चे खेल कूद के लिए कर रहे है जिसके जतन के लिए सायद सरकार के पास वक़्त नहीं है | "

" बड़े बड़े जहाज को रोकनेवाला एंकर आज खुद पड़ा है ,ये एंकर को बनाया गया था सन १८४८ में एक विदेशी कम्पनी के द्वारा जो आज भी बिना अपनी चमक खोये पड़ा है ..जिस पर कही कोई गंज का दाग नहीं है चमकीला ये एंकर बड़ा ही खुबसूरत लग रहा है , तीसरी मंजिल से लिए गया ये विडियो देखिये ..मजा आएगा और उतनी ही नफ़रत सरकार के गैरजिम्मेदारी पर आएगी , कुछ भी हो मगर आज अहमदाबाद की एक कोलोनी की शान बन गया है ये एंकर | "


" विशाल एंकर का विडियो देखिये तो सही | "

1 comment:

  1. अदभुत कमाल बेमिसाल } सच कहूं तो मुझे खुद ही देख के एक फ़ख्र सा हो रहा है और उससे ज्यादा मज़ा ये जानकर आया कि ये जनता के हवाले है

    ReplyDelete

यहाँ पर आपका स्वागत है | "