
* " अन्ना को फिर से करना पड़ेगा आन्दोलन और सरकार फिर से बदलेगी अपना इरादा |"
" एन बी टी ( मुंबई ) में भविष्यवाणी करनेवाले पंडित राजकुमार शर्मा ने कहा है की अन्ना हजारे को फिर से एक बार सरकार के सामने आन्दोलन करना पड़ेगा ,ज्योतिष शर्मा के कहने के मुताबिक ३० अगस्त के दिन गुरु वक्र हो रहा है और वो मेष राशी से मीन राशी में प्रवेश करेगा जो उसका घर है ,और चन्द्र "विष योग" बना रहा है इसकी वजह से " लोकपाल बिल पर नकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा और सप्तेबर ,अक्टूबर में अन्ना की टीम को एक और झटका लगेगा ..अगर शर्मा जी के कहने के मुताबिक हुवा तो ये तय है की अन्ना हजारे की टीम की महेनत और देश की जनता की सहेंसिलता की होगी एक और कसोटी | "
" ये वही राजकुमार शर्मा जी है जिन्होंने पहले २१ अगस्त को भविष्यवाणी की थी की २८ अगस्त तक सरकार अन्ना हजारे जी की सभी मांगे स्वीकार कर लेगी अब इनका कहेना है की अन्ना हजारे जी फिर से नवम्बर में करेंगे आन्दोलन ( अनसन ), इनका पहेला कथन तो सही निकला था अब क्या दूसरी भविष्यवाणी भी सच साबित होगी ? क्या सरकार फिर से करेगी धोखा ? जनता के साथ ? अन्ना हजारे के साथ ? "
No comments:
Post a Comment
यहाँ पर आपका स्वागत है | "